मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर के हजारेश्वर विद्यालय में प्राचार्य के प्रभार को लेकर दो लेक्चरर भिड़े, हाथापाई तक पहुंचा मामला - hazareswar vidyalaya in sheopur

श्योपुर के हजारेश्वर विद्यालय में प्राचार्य के प्रभार के लिए 2 लेक्चरर भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज भी हुई, मामला यहीं तक नहीं थमा, और हाथापाई तक की नौबत आ गई.

Two lecturers clashed
दो लेक्चरर आपस में भिड़े

By

Published : Oct 8, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 5:31 PM IST

श्योपुर।प्राचार्य के प्रभार के लिए 2 लेक्चरर गुरुवार को भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज भी हुई, मामला यहीं तक नहीं थमा और हाथापाई की नौबत तक आ गई. मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस तथा जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामला शांत करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू की.

प्रभार को लेकर दो लेक्चरर भिड़े

मामला शहर के हजारेश्वर विद्यालय का है, जहां लेक्चरर प्रमोद सिंह सिकरवार और मनोज पाराशर के बीच विद्यालय के प्राचार्य पद के प्रभार को लेकर विवाद चल रहा है. शिक्षा विभाग के द्वारा प्रमोद सिकरवार को हजारेश्वर विद्यालय के प्राचार्य पद से हटाकर बड़ौदा में अटैच किया था और उनकी जगह मनोज पाराशर को लेक्चरर बनाया था.

इसी बीच लेक्चरर सिकरवार ग्वालियर हाईकोर्ट से स्टे लेकर गुरुवार को हजारेश्वर विद्यालय पहुंचे और प्राचार्य का प्रभार मांगने लगे. इसी को लेकर दोनों लेक्चरर के बीच कहासुनी होने के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. मामले की सूचना के बाद पुलिस और शिक्षा अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले को शांत करवा दिया.

जिला शिक्षा अधिकारी वकील रावत का कहना है कि, 'दोनों लेक्चररों में प्राचार्य के प्रभार को लेकर कहा सुनी हो गई थी. जिसकी जानकारी मिली, तो तुरंत हम मौंके पर पहुंचे और अभी विद्यालय की चाबी दोनों को छोड़कर तीसरे व्यक्ति को दे दी गई है. जिसकी जानकारी बरिष्ठ अधिकारियों को दे रहे हैं'.

Last Updated : Oct 8, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details