मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक में बुजुर्ग की जेब से दो लाख रुपए की चोरी - Bank robbery in Vijaypur

श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में पैसे जमा करने गए एक बुजुर्ग की जेब से दो लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है. ये चोरी बैंक के अंदर हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sheopur
विजयपुर में बुजुर्ग की जेब से दो लाख की चोरी

By

Published : Jan 10, 2021, 9:55 PM IST

श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील में बैंक में पैसे जमा करने एक बुजुर्ग की जेब से अज्ञात व्यक्ति ने दो लाख रुपए की चोरी कर ली. विजयपुर तहसील के पंजाब नेशनल बैंक में बुजुर्ग अपने कर दो लाख रुपये जमा करने के गया था, वहीं जब वो बैंक में विड्रोल भर रहे थे, तभी की उनकी जेब से कोई दो लाख रुपए पार कर गया. वहीं इसकी शिकायत पुलिस ने बैंक में जाकर मामले को संज्ञान में लिया. वहीं पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. मामले में पुलिस कुछ लोगों को शक के आधार पर थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस उपनिरीक्षक एनके शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा प्रहलाद धाकड़ की जेब से सुबह पीएनबी बैंक विजयपुर में किसी अज्ञात आरोपी ने दो लाख रुपए चोरी कर लिए. वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर ही है और मामले में लगातार छानबी कर रही है. विजयपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details