मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिन पहले विवाद में घायल हुए युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - shyopur

श्योपुर जिले में दो दिन पहले दो पक्षों में हुए झगड़े में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. नाराज परिजनों ने विजयपुर अस्पताल और पुलिस थाने का घेराव कर हंगामा किया.

दो दिन पहले विवाद में घायल हुए युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 2, 2019, 9:42 PM IST

श्योपुर। विजयपुर के अगरा थाना इलाके के जंगल में मवेशी चोरी होने के शक में दो दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए विवाद में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना से नाराज परिजनों ने विजयपुर अस्पताल और पुलिस थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया और पुलिस से आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की.

दो दिन पहले विवाद में घायल हुए युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
विजयपुर एसडीओपी को मामले की पहले से ही जानकारी लग गई थी, इस वजह से उन्होंने हंगामा शुरू होने से पहले ही विजयपुर, वीरपुर, गसवानी, चिलवानी और अगरा थानों की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया. जब मृतक का शव ग्वालियर अस्पताल से विजयपुर पहुंचा और मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू किया तो पुलिस ने उन्हें शांत करने का प्रयास शुरु कर दिया और हंगामा ज्यादा नहीं बढने दिया.हंगामा दोपहर 3 बजे से शुरु हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. पुलिस के द्वारा आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details