श्योपुर। विजयपुर के अपर ककेटो डैम में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई, ये घटना गसवानी थाना क्षेत्र के नेहरखेड़ा गांव के पास अपर ककेटो डैम की है, जहां दो चचेरे भाई आयुष धाकड़ और नितेश धाकड़ परिजनों को बिना बताए नहाने के लिए डैम पर चले गए थे, इस दौरान वो गहरे पानी में जाने से डूब गए.
डैम में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - two cousin brother died
श्योपुर जिले के अपर ककेटो डैम में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![डैम में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव two cousin brother died](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7524973-thumbnail-3x2-img.jpg)
डैम में डूबने से मौत
डैम में डूबने से बच्चों की मौत
जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोरों को डैम से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गसवानी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
Last Updated : Jun 8, 2020, 3:56 PM IST