श्योपुर। जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. यहां अभी तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में पिछले तीन दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. यहां अभी तक किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई है. चारों पॉजिटिव मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. जिले भर में एक कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किया गया है.
श्योपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक, चार अब भी संक्रमित
श्योपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. यहां अभी तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिले में पिछले तीन दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
डिजाइन फोटो
मध्यप्रदेश की बात करें तो पूरे प्रदेश में अभी तक संक्रमित मरीज की संख्या 2052 हो गई है, जबकि अब तक 100 मरीजों की मौत हो चुकी है और 281 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौटे हैं. इसके अलावा 1539 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 26 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, पूरे प्रदेश में 499 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.