श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील के खुटका गांव के आदिवासी और विजयपुर विधायक श्योपुर पहुंचे, कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक ने वन अधिकारियों पर जमीन नहीं जोतने देने का आरोप लगाया, जिले के खुटका गांव के आदिवासी बीते 50 सालों से अपनी जमीन पर खेती कर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी आदिवासियों की जमीन को वन विभाग का बताकर फसल नहीं लगाने दे रहे हैं.
आदिवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे विधायक ने वन अधिकारियों पर लगाये ये आरोप - विधायक सीताराम आदिवासी
श्योपुर विधायक आदिवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां वन अधिकारियों पर जमीन नहीं जोतने देने का आरोप लगाया है.
कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान
विधायक सीताराम आदिवासी वन अधिकारियों की शिकायत लेकर खुटका गांव के आदिवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारी आदिवासी भाइयों को परेशान कर रहे हैं. पिछले 50 साल से वहां पर यही लोग काबिज हैं, फिर भी उन्हें बेदखल किया जा रहा है. ग्रामीणों और विधायक ने आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं.