श्योपुर।शादी पार्टियों के कार्ड देने के आपने कई तरीके देखें और सुने होंगे, लेकिन ऐसा तरीका शायद ही कहीं देखा और सुना होगा. जहां कोई पेड़ ही पोस्ट ऑफिस बन गया हो. जी हां, ये बात सुनने में अजीब जरूर लगेगी, लेकिन ये सच है. श्योपुर जिले के ददूनी गांव में एक पेड़ लंबे समय से पोस्ट ऑफिस का काम कर रहा है. यहां पूरे गांव की चिट्ठियां और शादी, पार्टी के न्योता देने के कार्ड आते है. गांव के लोग शादी के कार्ड, चिट्ठियां इस पेड़ पर लगाए गए बॉक्स में रख जाते है और यहां से लोग अपने खत, निमंत्रण कार्ड ले जाते हैं.
एक विवाद से शुरू हुई परंपरा
बताया जा रहा है कि ये परंपरा गांव के ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के बाद शुरू की गई थी. जिससे किसी को चिट्ठी या निमंत्रण देने के लिए किसी के घर भी नहीं जाना पड़ता था और बिना आए-जाए सभी चिठ्ठी और निमंत्रण भी बड़ी आसानी से इस पेड़ के द्वारा पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से चिट्ठी पेड़ के द्वारा ही मिलती हैं और ये परंपरा सालों से चली आ रही है.
हालांकि आज का युग सोशल मीडिया, व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर का युग है और ब्लॉक, चिट्ठी, संदेशों को सोशल मीडिया के द्वारा एक-दूसरे को बड़ी आसानी से पहुंचा देते हैं, लेकिन ददूनी गांव में आज के दौर में भी इसी पेड़ के द्वारा चिट्टियां और न्योता पहुंचाने का काम चल रहा है.