मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक सामने आ गई तेज रफ्तार बाइक, नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली - अनियंत्रित होकर नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

श्योपुर-कुहांजापुर हाईवे पर बडौदा थाना क्षेत्र के ललितपुरा गांव के पास अहेली नदी के पुल पर बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में गिरी. ट्रैक्टर के ड्राइवर ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई.

tractor trolley fell into river
नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

By

Published : Feb 5, 2021, 2:14 AM IST

श्योपुर। आपने सड़क के किनारे एक स्लोगन तो पढ़ा होगा "नजर हटी, दुर्घटना घटी". एक ऐसा ही मामला सामने आया है. श्योपुर-कुहांजापुर हाईवे पर एक बाइक चालक तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था. बाइक चालक को सामने से आ रहा ट्रैक्टर नहीं दिखा. बाइक चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर की ओर गया. सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल से नदी में जा गिरी. गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर ड्राइवर नदी में कूद कर अपनी जान बचा ली.

अनियंत्रित होकर नदी में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

जेसीबी की मदद से निकाली ट्रैक्टर-ट्रॉली

घटना श्योपुर-कुहांजापुर हाईवे पर बडौदा थाना क्षेत्र के ललितपुरा गांव के पास अहेली नदी के पुल की है. जानकारी के अनुसार, बडौदिया गांव निवासी महावीर गुरुवार को दोपहर 12 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाकर अपने गांव से बड़ौदा नगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान अहेली नदी की संकरी पुलिया पर सामने की ओर से अचानक तेज रफ्तार में एक बाइक आई. जिसे बचाने के चक्कर में महावीर का संतुलन बिगड़ा और उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बडौदा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने के प्रयास किया.

पहले भी हो चुकि है घटनाएं

गौरतलब है कि, ललितपुरा गांव के पास अहेली नदी के इस संकरे पुल पर रेलिंग नहीं होने की वजह से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं. 8 दिन पहले भी मां-बेटे सहित 3 लोग नदी में गिर गए थे. उससे पहले भी एक कारोबारी की कार इस नदी में गिर गई थी. जिससे उसकी पत्नी व बच्ची की मौके पर मौंत हो गई थी. अब यह घटना भी यहीं पर घटित हुई है. जिसे लेकर लोगों ने जिला प्रशासन से पुल पर रेलिंग लगवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details