श्योपुर।विजयपुर में प्रशासन ने ट्रैक्टर पर कार्रवाई की. ट्रैक्टर चालक दिन-रात तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम रखकर चलते थे जिससे लोगों को परेशानी होती थी, जिसकी शिकायत शांति सीमित की बैठक में लोगों ने की थी.
ट्रैक्टर चालकों के तेज म्यूजिक सिस्टम से लोग परेशान, पुलिस ने किए जब्त - tractor checking in sheopur
श्योपुर में ट्रैक्टर चालक तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम रखते हैं जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और ट्रैक्टर में लगे म्यूजिक सिस्टम जब्त किए.
पुलिस बल और राजस्व दल ने कार्रवाई करते हुए लगभग 25 ट्रैक्टरों सिस्टम जब्त किए. एसडीएम त्रिलोचन गौड ने बताया कि काफी शिकायतें आ रही थी कि जो ट्रैक्टर चालक है वो तेज आवाज में अपने म्यूजिक सिस्टम रखकर रात में चलाते हैं जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
लोगों ने बताया कि तेज आवाज रहने से हॉर्न या कुछ भी सुनाई नहीं देता है. वहीं डीएसपी सतीश कुमार साहू ने बताया कि जब तक ये ट्रैक्टर वाले सिस्टम लगाना बंद नहीं कर देते तब तक कार्रवाई होती रहेगी.