श्योपुर। विजयपुर में यूथ कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर कृषि कानूनों के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में युवा एकत्रित हुए. जुलूस मंडी प्रांगण से शुरू होकर गांधी चौक तक पहुंचा, जिसमें सभी युवाओं ने मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में नारेबाजी की और दिल्ली में जारी आंदोलन के दौरान शहादत देने वाले किसानों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कृषि कानूनों के खिलाफ मशाल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
श्योपुर जिले की विजयपुर में यूथ कांग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में कृषि कानूनों के खिलाफ मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेतृत्व के निर्देशानुसार 30, 35 दिन से किसान दिल्ली के आसपास के बॉर्डरों को घेरकर धरना दे रहे हैं, जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई है. जिसे लेकर आज पूरे भारत में युवा कांग्रेस ने आक्रोश प्रकट करने के लिए जुलूस निकाला है.
इस जुलूस में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध रावत, अंशुमान रावत आसाराम सोनी श्रीधर गुर्जर व सैकड़ों की तादाद में यूथ कांग्रेस के सदस्य मौजूद रहे.