श्योपुर। जिले के ननावद गांव से उधारी के पैसे लेकर लौट रहे व्यापारी के मुनीम से तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर 50 हजार रुपये लूट लिए, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना बुधवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
तीन बदमाशों ने मुनीम से की 50 हजार की लूट, चाकू से किया हमला - Nnavad Village Loot
श्योपुर जिले के ननावद गांव में एक मुनीम के साथ लूट का मामला सामना आया है. जिसमें तीन अज्ञात बदमाशों ने मुनीम पर चाकू से हमला कर नकदी से भरा बैग लेकर भाग गए.
जानकारी के मुताबिक मोनू गोयल व्यापारी पवन गोयल पटाखे वाले के यहां मुनीम का काम करता है. बुधवार को वो रोजाना की तरह वसूली करने गया था. ननावद गांव से वसूली करने के बाद जब वापस श्योपुर लौट रहा था, तभी श्योपुर-खातौली रोड पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से मुनीम पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद मुनीम बाइक से नीचे गिर गया. इसके बाद हमलावरों ने उस पर चाकू से वार कर बैग छीनकर भाग गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की संजीदगी से तलाश कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.