मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर संगम पर लगी आस्था की डुबकी, 40 हजार से ज्यादा पहुंचे श्रद्धालु - manpur mela news

श्योपुर के मानपुर में रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है इसमें कार्तिक पुर्णिमा के पहले दिन संगम पर 40 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया.

कार्तिक पूर्णिमा पर मेला

By

Published : Nov 12, 2019, 11:50 PM IST

श्योपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर जिले के मानपुर में रामेश्वर धाम त्रिवेणी के संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही भगवान भोलेनाथ और चतुर्भुज नाथ के दर्शन किए. इस पर्व पर श्योपुर ही नहीं बल्कि मुरैना, शिवपुरी और राजस्थान के 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर चंबल पार्वती और बनास नदी के संगम में स्नान किया.

कार्तिक पूर्णिमा पर मेला की शुरूआत

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन त्रिवेणी संगम पर हजारों श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान जिला प्रशासन तीन दिवसीय मेले का आयोजन करता है जो इस साल भी किया जा रहा है. इस दौरान भजन संध्या से लेकर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. साथ ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदी के घाटों से लेकर मेले तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए नाव की व्यवस्था भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details