मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में हत्या का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार - हत्या के आरोपी गिरफ्तार

श्योपुर जिले के लहोसिंघानी गांव में पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया था. जिसमें चार लोगों ने मिलकर दो लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Three accused arrested for murder in sheopur
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2020, 9:03 PM IST

श्योपुर। जिले के लहोसिंघानी गांव में पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया था. जिसमें चार लोगों ने मिलकर दो लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

विजयपुर थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र पटेरिया ने बताया कि, आदिराम धाकड़ व अनार सिंह धाकड़ एक परिवार के लोग हैं. जमीन विवाद को लेकर उनके बीच 9 जून को झगड़ा हुआ था. अनार सिंह धाकड़ ,सिंगाराम धाकड़, संतोष धाकड़ और महिला नर्मदा धाकड़ ने आदीराम धाकड़ और उसके पुत्र सोनू पर कुल्हाड़ी से हमला किया था. जिसमें आदीराम गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया था. अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे.

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, आरोपी अपने सुनवाई रोड स्थित नए मकान पर मौजूद हैं और वो भागने की फिराक में है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने देर न करते हुए मकान की घेराबंदी कर ली. जिसमें से तीन आरोपियों अनार सिंह ,संतोष, सिंघराम धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि महिला नर्मदा धाकड़ अभी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details