मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे मरीज, बचाव के लिए जिला अस्पताल में नहीं हैं व्यवस्थाएं

श्योपुर में अचानक बारिश होने के बाद ठंड ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, वहीं जिला अस्पताल में ठंड से बचने के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.

There is no arrangement to avoid cold in the district hospital
जिला अस्पताल में नहीं हैं ठंड से बचने की व्यवस्थाएं

By

Published : Jan 16, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:51 AM IST

श्योपुर। कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने के बाद अचानक बारिश से तापमान में फिर से आई गिरावट आई है, इससे एक बार फिर लोग ठिठुरने लगे हैं. वहीं इस ठंड में जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यहां ठंड से बचने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने किसी तरह के उपाय नहीं किए हैं.

जिला अस्पताल में नहीं हैं ठंड से बचने की व्यवस्थाएं

जिले का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है, जिससे सुबह और शाम के समय सर्दी का असर इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि गर्म कपड़े भी लोगों को राहत नहीं दिला पाते हैं. इसके चलते लोग अस्पताल के सामने अलाव और सिगड़ी जलाकर ठंड से बच रहे हैं. वहीं अस्पताल में रुकने वाले मरीज के परिजन अपने साथ घरों से गद्दे और गरम कंबल लेकर पहुंच रहे हैं. जिला अस्पताल में ठंड से बचने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, लोग जमीन पर अपना बिस्तर लगाकर रात गुजार रहे हैं.

Last Updated : Jan 16, 2020, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details