श्योपुर। शहर के बीच स्थित मोबाइल दुकान की पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे 6 लाख रूपये के करीब कीमत के 64 मोबाइलों की चोरी की गई है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें मुंह पर कपड़ा बांधकर दो चोर दुकान से मोबाइल समेटते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी में चोरी की वारदात रिकॉर्ड हो जाने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात, 64 मोबाइल लेकर फरार हुए बदमाश - 64 android theft
शहर के बीच स्थित मोबाइल दुकान की पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे 6 लाख रूपये के करीब कीमत के 64 मोबाइलों की चोरी की गई है.. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल द पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला शहर के दीनदयाल बस स्टैंड के सामने स्थित मोबाइल दुकान का है, जहां दो शातिर चोरों ने कब्रिस्तान में दाखिल होकर मोबाइल दुकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर दुकान में दाखिल हुए. फिर दुकान में रखे हुए करीब 6 लाख रुपए कीमत के 64 मोबाइलों को चोरी करके फरार हो गए. गौरतलब है कि बीते महीने भर में शहर में सरकारी आवास से लेकर एक कंप्यूटर सेंटर और कई अन्य जगहों पर एक के बाद एक करके लगातार चोरी होती रही है.
वहीं पुलिस अधिकारी शहर की गश्त व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते बेखौफ होकर घूम रहे शातिर चोरों ने मोबाइल की दुकान की दीवार तोड़ कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. चोरी की इस घटना के बारे में कोतवाली टीआई रमेश डांडे का कहना है कि मामले की जांच करके आरोपियों की तलाश की जा रही है.