मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका ने सड़क किनारे फेंके 50-60 मृत मवेशी, इलाके में फैल रही बीमारियां - Stink of dead cattle

वार्ड नंबर 11 में नगर पालिका ने 50-60 मृत मवेशियों को सड़क किनारे खुले में फेंक दिया है, जिससे बदबू की वजह से लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है.

the-municipality-has-dumped-50-60-dead-cattle-into-the-roadside-open-sheopur
नगर पालिका ने सड़क किनारे फेंके 50-60 मृत मवेशी

By

Published : Feb 7, 2020, 1:45 PM IST

श्योपुर।जिले के वार्ड नंबर 11 में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां लोगों की सेहत को ताक पर रख कर नगर पालिका ने 50-60 मृत मवेशियों को सड़क किनारे खुले में फेंक दिया है. अब आलम ये है कि मृत मवेशियों की बदबू की वजह से लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है.


लोगों का कहना है कि जब भी वह रास्ते से निकलते हैं तो सड़क पर हड्डियां और सड़ा मांस पड़ा रहता है. वहीं बदबू के कारण आस-पास के गांव में बीमारियां फैल रही हैं. लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं पूर्व पार्षद का कहना है कि है जिस प्रकार चीन में कोरोना वायरस ने घातक प्रहार किया है वैसे ही नगर पालिका ने इन मृत मवेशियों को खुले में फेंककर घातक बीमारियों को निमंत्रण दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details