श्योपुर। प्रदेश के पशुपालन मंत्री एक ओर जहां गोशालाओं का उद्घाटन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर गायों का जमावड़ा लगा हुआ है. श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री और पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव हैं, लेकिन यहां अब तक केवल गोशालाओं का निर्माण काम शुरु हुआ है. जिसका निर्माण काम बहुत ही सुस्त गति से किया जा रहा है. जिसके कारण हजारों गायें आज भी सड़कों पर आवारा घूम रही है, और सड़क हादसों का कारण बन रही है.
मंत्री कर रहे गोशालाओं का उद्घाटन, फिर भी सड़कों पर लग रहा गायों का जमावड़ा - work sluggish
श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के जिले में गोशाला निर्माण का काम सुस्त गति से चल रहा है. जिसके लिए मंत्री ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
![मंत्री कर रहे गोशालाओं का उद्घाटन, फिर भी सड़कों पर लग रहा गायों का जमावड़ा श्योपुर न्यूज, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, गोशाला निर्माण, गोशाला निर्माण काम सुस्त, गोवंश, Sheopur News, Animal Husbandry Minister Lakhan Singh Yadav, Gaushala construction, Gaushala construction work sluggish, cow dynasty](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5308820-thumbnail-3x2-img.jpg)
गायों की सुध लेने वाला कोई नहीं
श्योपुर जिले में अन्य जिलों की तुलना में गोवंश सबसे ज्यादा है, वहीं जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव है. जो प्रदेश के पशुपालन मंत्री हैं, इसके बावजूद सड़कों पर पशु आवारा घूम रहे है. गायों का सुध गौ सेवकों के अलावा कोई नहीं ले रहा है, जिसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है, तो वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता इसे लापरवाही बता रहे है.
बीजेपी पर लगाया आरोप
इस विषय में पशुपालन मंत्री ने बीजेपी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये बीजेपी की देन है, उनके शासन काल में गायों की सड़कों पर संख्या बढ़ी है. जिसे सुधारने में वक्त लगेगा.