श्योपुर:खेत में आग लगने से किसानों की करीब 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. सूचना के 2 घंटे बाद भी मौके पर दमकल वाहन नहीं पहुंच सका, किसानों ने करीब दो घंटे मेहनत करके आग पर काबू पाया.
खेतों में लगी भीषण आग, किसानों की 80 बीघा फसल जलकर हुई खाक - sheopur
देहात थाना क्षेत्र के हिरणीखेड़ा और किसनपुरा के खेतों में आग लगने से किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई .
खेतों में लगी आग ने की किसानों की 80 बीघा फसल खाक
मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के हिरणीखेड़ा और किसनपुरा के खेतों का है, जहां रविवार को दोपहर करीब 12 बजे गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण हो गई कि देखते-देखते ही आसपास के खेतों में फैल गई. जिसे देखकर आसपास के खेतों में मौजूद किसानों ने दमकल को सूचना देने के साथ-साथ खुद भी आग बुझाने के लिए जुट गए.