मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेतों में लगी भीषण आग, किसानों की 80 बीघा फसल जलकर हुई खाक - sheopur

देहात थाना क्षेत्र के हिरणीखेड़ा और किसनपुरा के खेतों में आग लगने से किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई .

The fire in the fields destroyed the 80 bigha crop of farmers.
खेतों में लगी आग ने की किसानों की 80 बीघा फसल खाक

By

Published : Apr 12, 2020, 7:50 PM IST

श्योपुर:खेत में आग लगने से किसानों की करीब 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. सूचना के 2 घंटे बाद भी मौके पर दमकल वाहन नहीं पहुंच सका, किसानों ने करीब दो घंटे मेहनत करके आग पर काबू पाया.

मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के हिरणीखेड़ा और किसनपुरा के खेतों का है, जहां रविवार को दोपहर करीब 12 बजे गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण हो गई कि देखते-देखते ही आसपास के खेतों में फैल गई. जिसे देखकर आसपास के खेतों में मौजूद किसानों ने दमकल को सूचना देने के साथ-साथ खुद भी आग बुझाने के लिए जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details