श्योपुर।प्रदेश में लगातार लूट की वारदात सामने आ रही है. ताजा मामला श्योपुर जिले का है जहां बदमाशों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला देहात थाना क्षेत्र का है, जहां श्योपुर से कोटा के लिए वसूली करके लौट रहे इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के मुनीम के साथ घटना घटी. नकाबपोश दो बाइकों पर सवार होकर आए था और उनकी संख्या 4 थी. प्रेमसर के पास मुनीम पर बदमाशों ने चाकुओं से वार कर दिया. जिसके बाद चाकु से चोट लगते ही मुनीम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पास से 2 लाख रुपए और दो चेक बदमाश ले कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने मुनीम मुकेश मेहता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
चाकू की नोक पर कंपनी के मुनीम से 2 लाख रुपए की लूट, पुलिस मामले की जांच में जुटी - Superintendent of Police Sampat Upadhyay
श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के मुनीम से लूट की वारदात हुई. अपराधी नोटों से भरा बैग मुनीम से जबरन छुड़ाकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के मुनीम से नोटों का भरा बैग लूट ले गए बदमाश
इस मामले में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का कहना है कि हमने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी करवा दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.