श्योपुर। मिलावट की शिकायतें मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति और फूड सेफ्टी ऑफिसर ने कार्रवाई करते हुए दो दुकानों का औचक निरीक्षण किया. टीम ने घी, पनीर, मावा और पाम ऑयल के सैंपल लिए. सैंपलों को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा.
मिलावटखोरी पर नकेल, दो दुकानों से घी, मावा और पनीर के लिए गए सैंपल - खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति
मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रशसान लगातार कर्रवाई कर रहा है. इसके तहत खाद्य विभाग ने दो दुकानों पर औचक निरीक्षण किया.
फूड सेफ्टी ऑफिसर हनुमान मित्तल और खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की जिला अध्यक्ष दुर्गेश नंदिनी को बीते कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि पाली रोड पर नर्सरी के पास स्थित मिठाई की दुकान में मिलावटी घी बिक रहा है. इस शिकायत के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर ने पाली रोड स्थित मुरैना मिष्ठान भण्डार से घी और पनीर के सैंपल लिए.
वहीं किराने की दुकान के गोदाम में मावा होने की सूचना मिली थी. जब गोदाम को खुलवाकर देखा गया, तो उसमें मावे के अलावा पाम ऑयल के कनस्तर भरे हुए थे. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि इस गोदाम से भी मावा और तेल के सैंपल लिए गए हैं. चारों सैंपलों को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा.