मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर-वधू ने लिए सात फेरे - marriage while lockdown

श्योपुर की बेटी ने उज्जैन में लॉकडाउन के बीच लिए सात फेरे. इस दौरान वर-वधू, पंडित और परिजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो किया ही साथ ही साथ बार-बार हाथों को सैनिटाइज भी किया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लिए सात फेरे

By

Published : Apr 27, 2020, 1:49 PM IST

श्योपुर।एक ओर जहां लॉकडाउन में प्रशसान लोगों को घरों में रहने की समझाइश दे रहा है और लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहा है, वहीं प्रशसान की ही मदद से श्योपर की एक बेटी की उज्जैन में सभी नियमों के साथ शादी संपन्न हुई. ये शादी उज्जैन के एक मंदिर में हुई, जहां वर-वधू और उनके परिजनों ने लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

लॉकडाउन में किए सात वचन लॉक
शहर में नगर पालिका के पास रहने वाले जगदीश प्रसाद गौड़ की बेटी तृप्ति की शादी उज्जैन के अंकित के साथ 26 अप्रैल को होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी होना संभव नहीं था. जब कुछ महीनों तक संयोग नहीं बने तो परिजनों ने इस मुहूर्त में ही शादी करने का फैसला लिया. जिसके बाद परिजनों ने प्रशसान से बात की. इन हालातों को देखते हुए SDM ने वधु समेत चार लोगों को उज्जैन जाने की परमिशन दी.
सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करते हुए की शादी

जगदीश प्रसाद अपनी बेटी के साथ उज्जैन पहुंचे, वहीं एक मंदिर में वर पक्ष भी पंडित के साथ शादी के लिए पहुंच गया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन, पंडित और परिजन सबने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, साथ ही मास्क भी लगाए और बार-बार हाथों को सैनिटाइज भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details