श्योपुर।एक ओर जहां लॉकडाउन में प्रशसान लोगों को घरों में रहने की समझाइश दे रहा है और लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहा है, वहीं प्रशसान की ही मदद से श्योपर की एक बेटी की उज्जैन में सभी नियमों के साथ शादी संपन्न हुई. ये शादी उज्जैन के एक मंदिर में हुई, जहां वर-वधू और उनके परिजनों ने लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर-वधू ने लिए सात फेरे - marriage while lockdown
श्योपुर की बेटी ने उज्जैन में लॉकडाउन के बीच लिए सात फेरे. इस दौरान वर-वधू, पंडित और परिजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो किया ही साथ ही साथ बार-बार हाथों को सैनिटाइज भी किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लिए सात फेरे
जगदीश प्रसाद अपनी बेटी के साथ उज्जैन पहुंचे, वहीं एक मंदिर में वर पक्ष भी पंडित के साथ शादी के लिए पहुंच गया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन, पंडित और परिजन सबने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, साथ ही मास्क भी लगाए और बार-बार हाथों को सैनिटाइज भी किया.