मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में की कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी, संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - संयुक्त कलेक्टर अनिल राज नायक

श्योपुर में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : Nov 22, 2019, 5:09 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 6:28 AM IST

श्योपुर। जिले में बड़ौदा रोड पर स्थित कबीर आश्रम पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संयुक्त कलेक्टर अनिल राज नायक को ज्ञापन सौंपा. जहां कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का नेतृत्व कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेत्री दुर्गेश नंदिनी के सामने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ की नारेबाजी

दरअसल15 नवंबर को जेसीबी लेकर पहुंचे तहसीलदार कबीर आश्रम के पास बनी दुकान और गेट तोड़ दिया था. तहसीलदार ने इस कार्रवाई को हाईकोर्ट का आदेश बताया था. वहीं सामाजिक संगठन का कहना है कि उक्त कार्रवाई धनद और लोगों के प्रभाव की वजह से की गई है. साथ ही तोड़े हुए गेट को फिर से बनाने, स्थल से अनावश्यक लोगों की आवाजाही रोकने और कबीर आश्रम के आसपास की सरकारी भूमि को आश्रम को देने की मांग की है.

जिला प्रशासन ने कबीर आश्रम के पास भूमि के आने जाने का रास्ता बनाने के उद्देश्य से दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में गेट भी टूट गया था. इसलिए प्रशासन से आश्रम का मुख्य गेट बनवाने की मांग की गई है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details