मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - श्योपुर जिले का मेला ग्राउंड

कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में किए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. इसके बाद भी अब तक लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Social distancing is being blown up,
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाईं जा रही धज्जियां

By

Published : May 10, 2020, 11:44 AM IST

श्योपुर।कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में किए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. इसके बाद भी अब तक लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

ये मामला है श्योपुर जिले के मेला ग्राउंड का, जहां लोग गांव के कारण अस्थायी रूप से प्रशासन ने सब्जी मंडी लगाए जाने की परमिशन दी, लेकिन व्यापारियों के द्वारा सब्जी मंडी में सुबह से ही भीड़ जमा होती है. सोशल डिस्टेंस का व्यापारी बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में हालात बिगड़ने की आशंका बनी रहती है.

दरअसल जिला कोरोना मुक्त हो जाने के बाद प्रशासन की छूट का गलत उपयोग कर रहे हैं. शहर के सब्जी मंडी में एक साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होकर खड़ी होती है. ऐसे में एक-दूसरे के संपर्क में आना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. देशभर में कोरोना का कहर अभी भी जारी है, प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना बहुत ज्यादा फैल चुका है तो कुछ जिलों में अभी एक केस भी नहीं है. जिन जिलों में केस नहीं है वो उन जगहों पर लॉकडाउन में कुछ रियायतें बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details