मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, यात्रियों को लॉकडाउन हटने का इंतजार - Sheopur news

श्योपुर नैरोगेज ट्रेन का रेलवे स्टेशन कोरोना के चलते बंद की गई ट्रेनों के बाद सुनसान पड़ा हुआ है. हालात यह है कि यहां पर इंसान तो छोड़िए जानवर भी नहीं भटकते.

Silence at Sheopur railway station due to lock down
रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

By

Published : Apr 4, 2020, 11:59 AM IST

श्योपुर। बीते महीने तक यात्रियों से खचाखच भरे रहने वाला श्योपुर नैरोगेज ट्रेन का रेलवे स्टेशन कोरोना के चलते बंद की गई ट्रेनों के बाद सुनसान पड़ा हुआ है. हालात यह है कि यहां पर इंसान तो छोड़िए बल्कि जानवर भी नहीं भटकते. ऐसा ही हाल जिले के अन्य रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों का भी है.

पहले ऐसे होती थी यात्रियों की भीड़

श्योपुर से ग्वालियर और सबलगढ़ के बीच चलने वाली सभी चार ट्रेनें गुजरती हैं. लेकिन कोरोना के चलते सभी ट्रेनों को बीते 22 मार्च से बंद कर दिया गया है. तभी से यह स्टेशन सुनसान पड़ा है. कम ट्रेनें चलने के कारण यहां कई बार लोग गाड़ी के गेट पर भी लटक के जाते थे, पर इन दिनों लगे लॉकडाउन के कारण यात्राएं पूरी तरह बंद अब तो बस यात्रियों को इंतजार है तो लॉकडाउन हटने का.

यूं होती था यात्रा

कोरोना से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है और ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहकर कोरोना से चल रही इस जंग में अपना सहयोग प्रदान करें और देश को जल्द से जल्द इस महामारी से आजाद कराने में अपनी भूमिका निभाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details