श्योपुर।विजयपुर नगर के एसडीएम बंगले के सामने किराने की दुकान से अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर 80 हजार की चोरी कर ली. एसडीएम बंगले के सामने अभिषेक गोयल की किराने की दुकान है. अभिषेक अपनी दुकान को रात को बंद करके गया था. सुबह आकर उसने जब देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था.
सुबह जब अभिषेक दुकान पहुंचा तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद उसने शटर खोलकर देखा तो उसमें से 80 हजार का सामान चोरी होना पाया. वहीं चोर अभिषेक का एटीएम भी चोरी करके ले गए. घटना के बाद अभिषेक थाना पहुंचा और चोरी की शिकायत दर्ज कराई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में है.