मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव की तैयारी में जुटी यूथ कांग्रेस की बैठक खत्म, कार्यकर्ताओं को दिए गए कई निर्देश - आगामी विधानसभा उपचुनाव

मंगलवार को पोहरी में आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर यूथ कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. पढ़िए पूरी खबर...

Youth Congress meeting held to prepare for upcoming assembly by-election
आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर यूथ कांग्रेस की बैठक आयोजित

By

Published : Sep 9, 2020, 4:04 AM IST

शिवपुरी। पोहरी में आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैराड़ नगर के रतन होटल में मंगलवार को यूथ कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. बैठक में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित शिवहरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी को एकजुट होकर जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने का संकल्प लेना होगा. तभी आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिला पाएंगे.

बैठक में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामदुलारे यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में धोखे से बीजेपी की सरकार बनी है. बीजेपी ने आम जन मानस की मुलभूत सुविधाओं को लेकर कुछ नहीं किया. युवा वर्ग रोजगार पाने के लिये परेशान है, रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सरकार जेल में डाल रही है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों में सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश है.

रामदुलारे यादव ने कहा कि ऐसे में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा. बैठक में यूथ कांग्रेस संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details