शिवपुरी।जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रिजोदा गांव में उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीण राशन लूट कर ले गए. दुकान का सेल्समैन और उसके सहयोगी ग्रामीणों को राशन का वितरण कर रहे थे. तभी कुछ लोग राशन लेने के नाम पर दुकान पर पहुंचे और विवाद करते हुए सेल्समैन को धमकाकर मनमर्जी के मुताबिक राशन के कट्टे उठा कर ले गए. जाते जाते आरोपियों ने राशन लेने के लिए लाइन में लगे ग्रामीणों को राशन लूटने के लिए उकसा दिया. फिर क्या था राशन का बंदरबांट समझ ग्रामीणों ने भी राशन की लूट मचा दी. जिसके बाद ग्रामीण गेहूं और चावल से भरे कई कट्टों को लूट कर ले गए. सेल्समैन मनीष ओझा, दिनेश ओझा ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई. Loot in Ration Shop
क्विंटलों राशन लूट ले गए: रिजोदा गांव की उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन दिनेश ओझा और मनीष ओझा ने बताया कि ''उसकी दुकान पर 18 अगस्त को वितरण करने के लिए गेहूं और चावल का स्टॉक पहुंचा था. उक्त राशन के वितरण का दूसरा दौर चल रहा था. ग्रामीणों को राशन वितरित किया जा रहा था. दुकान में लगभग 50 से 60 क्विंटल गेहूं और इतना ही चावल रखा हुआ था. इस दौरान उसने 15 से 20 क्विंटल के लगभग गेहूं और चावल को बांट भी दिया था. इसी दौरान गांव का रामसेवक केवट नाम का व्यक्ति 3 पर्चियां लेकर दुकान पर राशन लेने आया जहां उसे डेढ़ क्विंटल राशन देना था. परंतु उसने विवाद करना शुरू कर दिया और हाथापाई करते हुए दुकान में रखे गेहूं चावल के कुल 7 कट्टों को ले भागा''.