श्योपुर। एंटी माफिया अभियान के तहत कराहल क्षेत्र में हुई कार्रवाईयों पर शुरू हुआ विवाद अब बढ़ता जा रहा है. स्थानीय सिख समाज के लोगों का आरोप है कि अवैध कब्जा हटाने के तहत जो कार्रवाई की गई है उसमें उनके साथ भेदभाव किया गया है. मामले में सिख समाज के लोगों पर हुई कार्रवाई की जांच करने के लिए मप्र सरकार द्वारा भेजी गई अल्प संख्यक आयोग की टीम के अलावा अमृतसर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का तीन सदस्यीय दल भी कराहल पहुंचा.
कराहल पहुंची शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन की टीम, सिख समाज पर हुई कार्रवाई का जताया विरोध - सिख समाज
श्योपुर जिले के कराहल क्षेत्र अवैध कब्जे पर हुई कार्रवाई के बाद सिख समाज ने भेदभाव का आरोप लगाया है. मप्र सरकार द्वारा भेजी गई अल्पसंख्यक आयोग की टीम के अलावा अमृतसर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का तीन सदस्यीय दल भी कराहल पहुंचा.
टीम ने मामले की जांच कर कराहल गुरुद्वारा में आयोजित सभा मे प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा की. अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी ने सभी पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी वितरित की है. मौके पर पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियाज मोहम्मद और सदस्य अमरजीत भल्ला ने सभी को जांच का आश्वासन दिया.
घटना के बाद से ही मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है. अमृतसर से आए गुरुचरण सिंह का कहना है कि ये गलत हुआ है। वहीं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है. मामले में कमलनाथ सरकार ने भी जांच करवाई है. हालांकि यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है.