श्योपुर।देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (omicron in mp) की दस्तक के बाद श्योपुर के कूनों पालपुर अभ्यारण्य में लाए जा रहे अफ्रीकन चीतों (affrican cheetahs in sheopur) की बसाहट फिलहाल के लिए टल सकती है. वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी इसी तरह के संकेत दिए जा रहे हैं. अब उन पर्यटकों के चेहरों पर मायूसी छा गई है, जो अफ्रीकी चीतों के दिसंबर के महीने में कूनों लाए जाने की उम्मीद लगाकर बैठे थे.
चीतों की शिफ्टिंग के लिए तैयारियां पूरी
बता दें कि श्योपुर जिले का राष्ट्रीय कूनों पालपुर अभ्यारण्य को एशियाई शेरों के दूसरे घर के रूप में विकसित किया गया था. सारी तैयारियों के बाद यहां एशियाई शेर तो नहीं लाए जा सके, लेकिन प्रदेश सरकार के विशेष प्रयासों से यहां अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग (affrican cheetahs shifting in mp) का रास्ता लगभग साफ हो गया था. कूनों में अफ्रीकन चीतों के लिए अलग से बाड़ा बनाए जाने से लेकर अन्य सभी तैयारियों को लगभग पूरी कर लिया गया था.