मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे से विवाद पड़ा महंगा, विजयपुर जनपद CEO का हुआ तबादला - sheopur

श्योपुर की विजयपुर तहसील के पूर्व सीईओ जोशुआ पीटर का ट्रांसफर झाबुआ जिले के राणापुर जनपद में हो गया है. कुछ समय पहले उनका विवाद मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे से हुआ था.

विजयपुर जनपद सीईओ का हुआ तबादला

By

Published : Nov 21, 2019, 3:56 PM IST

श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील के पूर्व जनपद सीईओ जोशुआ पीटर को मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव के खिलाफ FIR कराना मंहगा पड़ गया. सीईओ जोशुआ पीटर का तबादला झाबुआ हो गया है.

बता दें कुछ दिनों पहले बैनीपुरा ग्राम पंचायत में बंद पड़े स्टॉप डैम को लेकर सीईओ और मंत्री के भतीजे के बीचे कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद कथित तौर पर मंत्री के भतीजे पर सीईओ को फोन पर धमकाने और गाली गलौच करने के आरोप लगे थे.

विजयपुर जनपद सीईओ का तबादला

मामले में प्रदेश भर के जनपद सीईओ ने लामबंद होकर विरोध दर्ज किया था. मामले के तूल पकड़ते देख सीईओ जोशुआ पीटर को लाइन अटैच कर दिया था. जिसके बाद अब उनका ट्रांसफर झाबुआ के राणापुर जनपद में कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details