मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये ताऊ तो राक्षस निकला! मानसिक रूप से बीमार बच्ची को अकेला पाकर ताऊ ने किया रेप, बड़ी बहन ने देखा तो हुआ फरार - नाबालिग भतीजी से रेप ताऊ गिरफ्तार श्योपुर

श्योपुर में पुलिस ने मासूम से रेप करने के आरोप में उसके ताऊ को गिरफ्तार किया है. बच्ची मानसिक रूप से बीमार है. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.(sheopur uncle raped mentally ill 15 year old niece )

sheopur uncle raped mentally ill 15 year old niece
मानसिक रूप से बीमार बच्ची को अकेला पाकर ताऊ ने किया रेप

By

Published : Dec 22, 2021, 10:58 PM IST

श्योपुर। बच्चियां अब अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं हैं. उनके अपने घरों में भी दरिंदे छिपे बैठे हैं. (sheopur uncle raped mentally ill 15 year old niece )ऐसा ही मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के मेबाड़ा के टपरा गांव में सामने आया है. जहां मानसिक रुप से बीमार 15 साल की मासूम को उसके सगे ताऊ ने हवस का शिकार बना डाला.

ताऊ ने मासूम के साथ किया रेप

श्योपुर में पुलिस ने 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में उसके ताऊ को (uncle rape niece in house sheopur)गिरफ्तार किया है. किशोरी घर में अकेल थी. बालिका मानसिक रूप से बीमार है. मासूम के साथ दुष्कर्म करते हुए पीड़िता की बड़ी बहन ने देख लिया था. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत के बाद मानपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

उज्जैन में दुष्कर्मी को 71 साल की सजा: पहले महिला से रेप किया, फिर साथियों ने गैंगरेप किया, आगे कई लोगों को बेच दिया

फरार ताऊ को पुलिस ने कुछ ही देर में ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details