मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sheopur Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 4 की मौत, 15 घायल - श्योपुर में ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत

श्योपुर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये सभी भंडारा खाकर दूशरे गांव से लौट रहे थे.

sheopur tractor accident many people died
श्योपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 की मौत

By

Published : Feb 19, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 7:23 PM IST

श्योपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 की मौत

श्योपुर। जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सांड गांव से भंडारे से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकी एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें पांच लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्राली में महिला और बच्चों सहित 30 से 35 लोग सवार थे. सभी लोग कैमरा कलां के बताए जा रहे हैं जो सांड गांव से भंडारा खाकर लौट रहे थे. घटना की सूचाना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नें जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

MP: छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप खाई में गिरा, 4 की मौत, कई घायल

भंडारे से लौट रहे थे लोग:जानकारी के अनुसार सभी श्रध्दालु मुरैना के टैट्ररा थाना क्षेत्र के कैमरा कलां गांव के केवट समाज से बताए जा रहे हैं जो शनिवार को सुंडी गांव मे भागवत कथा के भंडारा पाने के किए आए थे इस दौरान रविवार को लौटते समय श्योपुर-मुरैना हाइवे पर श्यामपुर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. ट्रैक्टर ट्राली में करीब 30-35 लोग सवार थे. जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.

Panna Accident News: केरल के छात्रों से भरी बस पलटी, एक की मौत, कई घायल

4 लोगों की दर्दनाक मौत: इस दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकी दर्जनों घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे में 2 महिलाएं रेखा पत्नी बंटी, कंपूरी बाई पत्नी बाबू केवट सहित हाकिम और संजीव 4 लोगों की मौत हो गई. DSP मनीष यादव ने बताया कि, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है और 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं यह सभी श्रद्धालु सांड गांव में हो रही भागवत कथा के कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी हादसा हुआ है फिलहाल जिनका इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 19, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details