मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर-मुरैना नदी पर 50 साल पुराने पुल का आधा हिस्सा धंसा, राहगीरों की बढ़ी परेशानी - sheopur latest news

मध्यप्रदेश के श्योपुर-मुरैना मुख्य मार्ग पर नदी पर बने पुल का आधा हिस्सा अचानक धंस गया. यह पुल लगभग 50 साल पुराना बताया जा रहा है.

Sheopur To Morena Main Road Bridge Collapsed
श्योपुर मुरैना मुख्य मार्ग का पुल धंसा

By

Published : Jan 27, 2023, 10:36 PM IST

श्योपुर मुरैना मुख्य मार्ग का पुल धंसा

श्योपुर।जिले के वनांचल इलाके में डोब नदी पर बने पुल का आधा हिस्सा अचानक धंस गया. गनीमत रही कि, इस दौरान पुल पर कोई वाहन नहीं था. इस वजह से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन पुल धंसने के बाद हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. लोगों को चंबल नहर कैनाल के निर्माणाधीन मार्ग से श्योपुर से मुरैना आना जाना पड़ रहा है. कई इलाके के लोगों को काफी घूम कर एक जगह से दूसरे स्थान पर पहुंचना पड़ रहा.

टूरिस्ट हो रहे परेशान:ये पुल डोब गांव के पास बना है. इस पुल से लगभग 200 गांवों के निकलते हैं. अच्छी बात ये रही कि जब यह घटना हुई उस समय इसके ऊपर से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और MPRDC की टीमों ने मौके पर पहुंचकर इस रोड से आवागमन बंद करवा दिया. इस ब्रिज के टूटने से कूनो सेंक्चुरी घूमने जाने वाले टूरिस्ट को भी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है.

50 साल पुराना है पुल:गांव केलोगों ने बताया कि, यह पुल 50 साल से ज्यादा पुराना है. 10 साल पहले श्योपुर-मुरैना को जोड़ने वाले इस मुख्य हाईवे का मरम्मत कार्य करवाया गया था, लेकिन पुराने और जर्जर पुल की जगह नया पुल नहीं बनाया गया. ठेकेदार ने पुल के मेंटेनेंस के नाम पर ऊपरी हिस्से पर पुताई करवा दी थी.

tribal movement in bastar : इंद्रावती नदी पर पुल के खिलाफ आदिवासियों का आंदोलन तेज, बढ़ सकती है सरकार की परेशानी

राहगीरों की बढ़ी दिक्कत:रूट को नहर कैनाल वाली सड़क से परिवर्तित कर दिया गया है. चंबल नहर केनाल वाली है. सड़क अभी अधूरी बन पाई है. इस वजह से वाहन चालकों को खासी दिक्कतें भी उठानी पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी कराहल से बीरपुर, विजयपुर की ओर आने जाने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है. अब एनएच के अधिकारियों से बात करके जिला प्रशासन के अधिकारी इस पुल की मरम्मत या फिर इसकी जगह दूसरा पुल बनवाए जाने के प्रस्ताव पर बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details