श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक फौजी पति ने पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की सुपारी दे दी. फौजी पति ने 4 लाख रुपए में अपने चचेरे भाई को ये सुपारी दी थी. पुलिस ने हादसा बताए जा रहे इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पत्नी को पसंद नहीं करता था फौजी
वीरपुर थाना क्षेत्र के गोहर गांव का रहने वाला संदीप रावत आर्मी में पदस्थ है. 11 साल पहले उसकी राजस्थान की रहने वाली रेखा रावत से शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. लेकिन आरोपी अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था. दोनों के बीच में आए दिन झगड़े होते थे. इसी वजह के चलते पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसने उसकी हत्या की साजिश रच डाली. इसके लिए उसने अपने चचेरे भाई रघुवीर, बहन हरदेवी और बहनेऊ उदय रावत की मदद ली. साजिश के तहत आरोपी ने 28 दिसंबर को पत्नि रेखा को चचेरे भाई रघुवीर के साथ बाइक से वीरपुर बाजार भेजा. इसी रास्ते में चंबल नहर के पास रघुवीर ने बाइक रोकी और भाभी को नहर में धक्का देकर गिरा दिया. इस पूरी घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की गई. भाभी को नहर में फेंकने के बाद रघुवीर खुद भी नहर में कूद और बाइक को भी नहर में फेंक दिया और जोर जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग इकठ्ठे हो गए. आरोपी तैरना जानता था, इस वजह से वह पानी में डूबा नहीं और तब-तक लोगों ने रस्सी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन, रेखा तैरना नहीं जानती थी इसलिए वे पानी के तेज बहाव में बह गई.