मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेरा तुझको अर्पण, सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने भगवान को दान की अपनी पूरी संपत्ति, आखिरी इच्छा भी बताई

श्योपुर के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने अपनी पूरी संपत्ति की ट्रस्ट को दान कर दी. विजयपुर निवासी शिवकुमारी जादौन ने अपने बेटों को उनके हिस्से की संपत्ति देकर अपने हिस्से की सारी धन-दौलत एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट को दान कर दी. शिवकुमारी ने अंतिम संस्कार के सारे क्रिया कर्म भी मंदिर के ट्रस्ट के लोगों से कराए जाने की इच्छा जताई है.

By

Published : Nov 30, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 10:22 AM IST

sheopur school teacher donated her property
श्योपुर में स्कूल की शिक्षिका ने अपनी पूरी संपत्ति की ट्रस्ट को की दान

श्योपुर।कहते हैं कि इंसान का शरीर नश्वर है, जो एक ना एक दिन मिट्टी में मिल जाना है. हर व्यक्ति जीवन भर में कुछ भी सोचकर कितना भी क्यों न कमा ले उसे वो सारा सबकुछ छोड़ कर भगवान के पास खाली हाथ ही जाना हो होता है. इसी बात को शायद मन में रख कर कर श्योपुर की एक महिला ने अपनी करोड़ों की संपत्ति मंदिर में विराजमान हुनुमान जी को दान कर दी है. विजयपुर निवासी शिवकुमारी जादौन बचपन से ही ईश्वर के प्रति आस्था रखती थीं यही वजह है कि उन्होंने अपने दोनों बेटों का हिस्सा उन्हें सौप दिया दिया और अपने हिस्से की सारी संपत्ति एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपकर छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट को दान कर दी है.

श्योपुर में स्कूल की शिक्षिका ने अपनी पूरी संपत्ति की ट्रस्ट को की दान

यहां मौजूद है देव खंडेराव का मंदिर, लगता है 400 साल पुराना मेला, मनोकामना पूरी होने पर दहकते अंगारों पर चलते हैं श्रद्धालु

घर मे हर जगह लगा रखी है भगवान की प्रतिमा: शिवकुमारी भगवान की भक्ति में इतनी लीन हो चुकी हैं कि, उन्होंने अपने घर में हर जगह भगवान को प्रतिमा विराजमान कर रखी हैं. स्कूल के समय को छोड़ कर बांकी के समय में ईश्वर की सेवा में ही लगी रहती हैं. भगवान के प्रति इस अटूट श्रद्धा को लेकर ईटीवी भारत ने जब शिवकुमारी जादौन से बात की तो, उन्होंने बताया कि मेरे दो बेटे हैं मैंने उनको उनका हिस्सा दे दिया. शिवकुमारी ने कहा कि अब मेरे हिस्से में आने वाली प्रॉपर्टी, मकान, बैंक बैलेंस सहित जो भी मेरी चल-अचल संपत्ति है उसे अपनी मर्जी से छिमछिमा हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नाम कर दिया है. शिवकुमारी ने भावुक होकर अपनी आखिरी इच्छा जताते हुए कहा है कि, मेरे अंतिम संस्कार से लेकर जो भी क्रिया की जाए वह सब मंदिर ट्रस्ट और पंचों के द्वारा की जाए. एसडीएम नीरज शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शिवकुमारी जादौन खितरपाल में शिक्षिका हैं. जिन्होंने अपनी पूरी चल-अचल संपत्ति की वसीयत मंदिर के नाम पर कर दी है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details