श्योपुर/कोटा।जिले के इटावा उपखंड में खातोली थाना क्षेत्र के सहनाली गांव के पास स्टेट हाईवे-70 कोटा इटावा श्योपुर राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा (Road Accident in kota) हो गया. रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से इटावा अस्पताल पहुंचाया गया. यहां गंभीर रूप से घायल दंपती ने दम तोड़ दिया (couple died in Kota road accident) जबकि 3 को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है.
पेड़ से टकाई कार भीषण हादसा: इटावा चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामचंद्र मीणा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राममूर्ति, मंजू और हरि सिंह को कोटा रेफर किया गया है, वहीं दंपती रामसिया मीणा और शिवचरण मीणा की मौत हो गई है. दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. खातोली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग जिनी मानपुर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं. सभी कार से कोटा जा रहे थे तभी हादसा हो गया.(Sheopur car collided with tree)