मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sheopur Road Accident श्योपुर राजमार्ग पर पेड़ से टकराई कार, हादसे में दंपति की मौत, 3 घायल - madhya pradesh news in hindi

कोटा के इटावा में रविवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में दंपती की मौत (couple died in Kota road accident) हो गई जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए. तीनों घायलों को कोटा रेफर कर दिया गया है.

sheopur car collided with tree
श्योपुर कार पेड़ से टकराई

By

Published : Jan 1, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 9:12 PM IST

श्योपुर/कोटा।जिले के इटावा उपखंड में खातोली थाना क्षेत्र के सहनाली गांव के पास स्टेट हाईवे-70 कोटा इटावा श्योपुर राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा (Road Accident in kota) हो गया. रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से इटावा अस्पताल पहुंचाया गया. यहां गंभीर रूप से घायल दंपती ने दम तोड़ दिया (couple died in Kota road accident) जबकि 3 को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है.

पेड़ से टकाई कार भीषण हादसा: इटावा चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामचंद्र मीणा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राममूर्ति, मंजू और हरि सिंह को कोटा रेफर किया गया है, वहीं दंपती रामसिया मीणा और शिवचरण मीणा की मौत हो गई है. दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. खातोली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग जिनी मानपुर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं. सभी कार से कोटा जा रहे थे तभी हादसा हो गया.(Sheopur car collided with tree)

शिवपुरी में लोड़िग वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में 1 महिला की मौत

कार हादसे में दंपत्ति की मौत:दुर्घटना देख खेत में काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को संभाला. लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. खातोली एसएचओ रामस्वरूप राठौर ने बताया कि मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

खंडवा में भीषण सड़क हादसा:खंडवा में भी नए साल के मौके पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. घटना इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भोजाखेड़ी और देशगांव के बीच हुई है. पूरा परिवार ऑल्टो कार में सवार था. सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक इंदौर की तरफ जा रहा था. भोजाखेड़ी के आगे चढ़ाव पर आमने-सामने भिंड़त हुई(car and truck collided in Khandwa).

Last Updated : Jan 1, 2023, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details