मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्ते तार-तार! छोटे भाई की पत्नी को बड़े भाई ने बनाया हवस का शिकार,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - elder brother molests younger brother wife

श्योपुर में छोटे भाई की पत्नी को बड़े भाई ने हवस का शिकार बना लिया. (sheopur rape case) घटना कि शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. (police FIR in sheopur rape case)

sheopur rape case
श्योपुर में भाई की पत्नी से बलात्कार

By

Published : Apr 8, 2022, 7:20 PM IST

श्योपुर । विजयपुर तहसील से रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है. मामले मे बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की बीबी को हवस का शिकार बना लिया. उसके साथ जबरदस्ती कर आबरू लूट ली. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामला विजयपुर थाना क्षेत्र का है. यहां 22 वर्षीय महिला के साथ जेठ ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने छोटे भाई की गैरमजूदगी में उसके घर पहुंचा और पीड़िता को डराया धमकाया फिर उसके साथ दरिंदगी की. पति के घर आने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी पति को दी और थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.

श्योपुर में भाई की पत्नी से बलात्कार

आरोपी की तलाश जारी: सब इंस्पेक्टर आशा मौर्य के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर उसके जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता को भरोसा दिलाया है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी.

रिश्ते हुए तार-तार:जिन रिश्तों में पर्दा, लाज शर्म की बात होती है, वहां हवस जाग जाए तो फिर सबकुछ खत्म हो जाता है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ. छोटे भाई की शादी के बाद से ही उसकी पत्नी पर आरोपी बुरी निगाह रखता था. ग्रामीण परिवेश में छोटे भाई की पत्नी को बहू माना जाता है. जेठ को उसके प्रति सम्मान और आदर रखना होता है. लेकिन हवस की आग में अंधे बड़े भाई ने अपने रिश्तों को ही तार-तार कर दिया. इस घटना के बाद से गांव में भी आक्रोश है और लोग पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

(elder brother molests younger brother wife) (police FIR in sheopur rape case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details