श्योपुर । विजयपुर तहसील से रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है. मामले मे बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की बीबी को हवस का शिकार बना लिया. उसके साथ जबरदस्ती कर आबरू लूट ली. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामला विजयपुर थाना क्षेत्र का है. यहां 22 वर्षीय महिला के साथ जेठ ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने छोटे भाई की गैरमजूदगी में उसके घर पहुंचा और पीड़िता को डराया धमकाया फिर उसके साथ दरिंदगी की. पति के घर आने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी पति को दी और थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी की तलाश जारी: सब इंस्पेक्टर आशा मौर्य के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर उसके जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता को भरोसा दिलाया है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी.