श्योपुर।कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की 13 गाड़ियों के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों चोरी की गई दो कार और 11 बाइक भी बरामद हुई हैं.
श्योपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश - Sheopur crime news
श्योपुर कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की 13 गाड़ियों के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों चोरी की गई दो कार और 11 बाइक भी बरामद हुई हैं.
ऐसे हाथ लगी सफलता
दरअसल, एसपी अनुराग सजानिया ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, यह वाहन चोर लंबे समय से श्योपुर सहित एमपी और राजस्थान के अन्य शहरों में वाहन चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देते रहे हैं. चोरों द्वारा हाल ही में कोमल किन्नर और एक अन्य शहरवासी की कार चोरी का मामला सामने आया था. जिसकी तलाश के दौरान कोतवाली पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई.
एक बदमाश अभी भी फरार
फिलहाल चोरों में से एक शातिर बदमाश अभी भी फरार है, जिसकी तलाश कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की जा रही है. एसपी अनुराग सजानिया के अनुसार, यह सभी शातिर वाहन चोर हैं जिनके द्वारा वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि, इन बदमाशों से पूछताछ की जाएगी. जिसमें चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.