श्योपुर। देहात थाना क्षेत्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़कर उनके कब्जे से पांच मोटरसाइकिल जब्त की है, पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि ये गिरोह श्योपुर जिले के क्षेत्र से बाइक चोरी करते थे और श्योपुर से लगे राजस्थान के जिलों से भी बाइक चोरी किया करते थे.
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को किया गिरफ्तार, पांच बाइक भी जब्त - आरोपी सोनू
श्योपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ लिया है और उनसे पांच मोटरसाइकिल जब्त की है.
श्योपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि चोर गिरोह का मास्टर माइंड सोनू है, जो चैनपुरा थाना कोतवाली का रहने वाला है, ये बैंगलोर में काम करता था और वहीं इसकी दोस्ती मंगल से हुई जहां ये दोनों मोटर साइकिल चोरी करते थे मध्यप्रदेश से चोरी की हुई बाइक राजस्थान में बेचते थे, और राजस्थान से चोरी की हुई बाइकों को ये मध्यप्रदेश में बेचते थे, आरोपी सोनू पर पहले भी मोटर साइकिल चोरी करने का मामला दर्ज है, और वो सजा भी काट चुका है.