मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kuno National Park MP: जमीने ने उगला खजाना, पालपुर रियासत के वंशज ने जिम्मेदारों पर लगाए गंभीर आरोप - श्योपुर में खुदाई में मिला खाजाना

कूनो नेशनल पार्क में मजदूरों को खुदाई के दौरान पुराने सिक्के बरामद हुए हैं. पालपुर रियासत के वंशज गोपाल सिंह का कहना है कि, "जैसे ही मुझे इस खुदाई के बारे में सूचना मिली मैं पार्क पहुंचा. मुझे पिपलबाबड़ी गेट पर 5 घण्टे रोका गया. मेरे अंदर जाने की व्यवस्था नहीं की गई. जैसे तैसे अंदर जाकर देखा तो जगह को प्लेन कर दिया गया था. ताकि ये पता ना चल सके कि कहां खुदाई की गई है. अब सिक्के दिखाकर लीपापोती की गई है". (Kuno National Park) (Sheopur old coins found in Kuno National Park) (Madhya Pradesh News) (Sheopur Descendants of Palpur State )

Kuno National Park MP
श्योपुर जमीने ने उगला खजाना

By

Published : Oct 22, 2022, 1:02 PM IST

श्योपुर।राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण के अंदर स्थित पालपुर राजघराने की पुरानी गढ़ी के पास जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान खजाना निकला है. इस खजाने में चांदी और दूसरी बेशकीमती धातु से बने हुए सिक्के और आभूषण मिले हैं. कूनों के अधिकारियों ने 24 घंटे बाद महज 40 चांदी के सिक्के, कुछ चांदी के गहने और तांबा धातु के कुछ सिक्कों को थाने में जब्त कराया है.(Kuno National Park) (Sheopur old coins found in Kuno National Park) (Madhya Pradesh News) (Sheopur Descendants of Palpur State )

पालपुर रियासत के वंशज ने जिम्मेदारों पर लगाए गंभीर आरोप

जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप:मामले को लेकर पालपुर घराने के बारिश गोपाल सिंह ने जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका आरोप है कि, उनकी पुरानी गढ़ी और संपति का मामला न्यायालय में चल रहा है. फिर वन विभाग विना अनुमति के वहां खुदाई कैसे कर सकता है. जब खुदाई में खजाना निकला तो तत्काल प्रशासन, पुलिस और उन्हें मौके पर बुलाया जाना चाहिए था ताकि, पता लग पाता कि, खजाने में क्या-क्या और कितनी मात्रा में निकला है.

श्योपुर खुदाई के दौरान पुराने सिक्के बरामद

Sheopur: कूनो नेशनल पार्क में खुदाई के दौरान मिले सिक्के, पालपुर रियासत के वंशज ने सिक्कों पर जताया अधिकार

जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल:उन्होंने आरोप लगाया कि, कूनों के अधिकारियों ने खुदाई के दूसरे दिन जब वह कूनों आ रहे थे, तब उन्हें गेट पर 5 घंटे तक रोक कर रखा था. पहले दिन के मजदूर और स्टाफ को बदल दिया गया. जेसीबी मशीन भी बदल दी गई. मौके पर जहां खजाना निकला है उस जगह पर मिट्टी डाल दी गई. कूनो डीएफओ प्रकाश वर्मा से कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि, खजाना 11 बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान निकला था तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और पालपुर रियासत को तत्काल क्यों नहीं दी गई. इसे लेकर जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. (Kuno National Park) (Sheopur old coins found in Kuno National Park) (Madhya Pradesh News) (Sheopur Descendants of Palpur State )

ABOUT THE AUTHOR

...view details