श्योपुर। प्रसिद्ध संत कथा वाचक रामभद्राचार्य ने रामकथा वाचन के दौरान सनातन धर्म के खिलाफ बोलने बालों पर कड़ी नाराजगी जताई है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी नाराजगी जताते हुए कहा है, ऐसे लोगों के खिलाफ कांग्रेस ने भी कुछ नहीं कहा. मध्य प्रदेश में आने वाले चुनाव में कांग्रेसियों को इसका दंड मिलना चाहिए. उनके बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रामभद्राचार्य की रामकथा शुरु:बता दें कि, श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गसवानी कस्बे के प्रसिद्ध कोटरी बाले हनुमान मंदिर पर नवरात्रि शुभारंभ होते ही रविवार से भव्य रामकथा शुरू हुई है. राम कथा का वाचन जगतगुरु रामभद्राचार्य के द्वारा किया जा रहा है. कथा के पहले ही दिन संत रामभद्राचार्य ने कथा वाचन के दौरान सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर अपमानित करने वालों के प्रति कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंनेक कहा कि दुष्ट लोगों के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ गलत बोला गया. धर्म के किसी भी शंकराचार्य ने ऐसे लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला फिर वह शंकराचार्य बनकर क्यों बैठे हैं. कांग्रेस ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कुछ नहीं कहा. मुझे बहुत क्रोध आ रहा है. मध्य प्रदेश में चुनाव आने वाला है. कांग्रेसियों को इसका दंड मिलना चाहिए. संत रामभद्राचार्य द्वारा ऐसा कहते ही पूरा पंडाल तालिया की आवाज से गूंज उठा.