श्योपुर(Sheopur)।शहर के एक होटल (Hotel) में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां रात्रि ठहरने आई महिला से होटल संचालक ने पहले तो दुष्कर्म (Rape) किया, फिर उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद महिला घबराती हुई सीधे पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची. शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस (Mahila Thana Police) ने दुष्कर्म सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जयपुर से आई थी पीड़िता
यह पूरा मामला शहर के पाली रोड का बताया जा रहा है. जहां पर शुक्रवार को जयपुर से आई एक महिला ने रात्रि विश्राम के लिए महाकाल ढाबा एंड रेस्टोरेंट में रूम बुक किया था. होटल में किसी और के नहीं होने पर संचालक लगातार महिला को फॉलो कर कर रहा था. इस दौरान मौका पाकर देर रात महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज