श्योपुर।जिले में पीडीएस के राशन की कालाबाजारी का मामला आए दिन सामने आता रहता है. अभी बड़ौदा पुलिस ने पीडीएस राशन से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से पकड़े गए माल की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से राशन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
राजस्थान में बेचने के लिए जा रहा था चावलःमिली जानकारी के अनुसार ये मामला बड़ौदा थाना इलाके के सलमान्या रोड का है, जहां पीडीएस के चावल से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी इस चावल को राजस्थान में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर की ओर से एसपी आलोक कुमार सिंह को दे दी गई थी. इस पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ौदा थाना पुलिस को मौके पर भेजा. इस दौरान पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका और इसकी तलाशी के दौरान करीब 60 चावल के बोरे बरामद किए.