मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sheopur: एग्जाम से पहले कहां गायब हुई 2 हजार कॉपियां? एमपी बोर्ड परीक्षा पर नकल माफियाओं का साया - एमपी बोर्ड परीक्षा से पहले कॉपियां गायब

मध्य प्रदेश के श्योपुर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. शुक्रवार को होने वाली परीक्षा से पहले कॉपियों के बंडल से 2 हजार कॉपियां गायब हो गई हैं. कॉपियां कहां और कैसे गायब हुई इसको लेकर पूरा विभाग सकते में है.

sheopur two thousand board copies missing
श्योपुर दो हजार बोर्ड कॉपियां गायब

By

Published : Feb 17, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 7:32 PM IST

श्योपुर।विजयपुर में शुक्रवार को होने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षाओं की 2 हजार कॉपियां परीक्षा आयोजित होने से पहले ही गायब हो गईं, जिसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. विजयपुर के उत्कृष्ट विद्यालय के संकुल केंद्र से जिला मुख्यालय से भेजे गए बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के बंडल से 2 हजार कॉपियां गायब हो गई हैं. कॉपियां कहां और कैसे गायब हुई हैं, अभी तक इस बात की किसी को जानकारी नहीं हैं. इस बड़ी लापरवाही पर कर्मचारी से लेकर अधिकारी सभी नप सकते हैं.

नकल माफियाओं के हाथ लग सकती हैं कॉपियां

कॉपियों के गायब हो जाने के बाद शुक्रवार को आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को भी दिक्कतें आ सकती हैं. क्योंकि, बोर्ड परीक्षाओं की मुख्य कॉपियां परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से आती हैं. इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि, गायब हुई कॉपियां अगर नहीं मिलीं तो आने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थी कॉपियों के बिना प्रश्नों के हल कैसे लिख सकेंगे. विजयपुर इलाके के इकलोद सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर नकल माफिया भी सक्रिय रहते हैं. ऐसे में यह कॉपियां उनके हाथ लग गईं तो परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी भी हो सकती है.

MP Board Exam 2022: 12वीं का प्रश्नपत्र समय से पहले लीक! ग्वालियर-चम्बल अंचल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अंग्रेजी का पेपर

कॉपियां नहीं मिली तो होगी असुविधा

शिक्षा विभाग के अधिकारी कॉपियां गायब होने से परेशान हैं. क्योंकि कॉपियां नहीं मिली तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. विजयपुर उत्कृष्ट विद्यालय के संकुल केंद्र प्रभारी विद्याराम गर्ग का कहना है कि, कॉपी के बंडल से 2 हजार कॉपियां कहां गायब हो गई उन्हें पता नहीं है. विजयपुर के बीइओ केपी अर्गल का कहना है कि, विजयपुर के संकुल केंद्र से कॉपियां गायब हुई हैं. परीक्षाओं में कोई दिक्कत नहीं होगी, शुक्रवार को होने वाली परीक्षा के लिए पर्याप्त कापियां मौजूद हैं. आने वाली परीक्षाओं में और कापियां उपलब्ध करा दी जाएंगी.

Last Updated : Feb 17, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details