मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर नगर पालिका ने हटाई मीट-मछली की दुकानें, तीन पर चालानी कार्रवाई - श्योपुर नगर पालिका

श्योपुर जिले में कोरोना काल के चलते मीट की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए थे. नगरपालिका को मीट की दुकानों के खुलने जानकारी मिलने के बाद हेल्थ ऑफिसर द्वारा कबाड़ा जब्त कर तीन दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई.

Municipality close down meat shops
नगर पालिका ने हटाए मीट की दुकानें

By

Published : Sep 10, 2020, 12:34 AM IST

श्योपुर। श्योपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए एहतियात के तौर पर शहर में लगाई जा रही मीट-मछली की दुकानों को हटाया गया. इस दौरान शिवपुरी रोड और शहर की सीमा स्थित दुकानों को हेल्थ ऑफिसर द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई.

शिवपुरी माधोपुर रोड पर अस्थाई रूप से लगाई जा रही मीट मछली की दुकानों की जानकारी नगर पालिका को मिलने के बाद हेल्थ ऑफिसर सत्यभानु जाटव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मीट की सभी दुकानों का रखा हुआ कबाड़ा जब्त किया और 3 दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई. कोरोना संक्रमण के चलते दुकानें बन्द रखी जाएंगी.

हेल्थ ऑफिसर सत्यभानु जाटव का कहना है कि हमें शिकायत मिली थी कि शहर में मीट मछली की दुकाने खोली जा रही है. जिसके बाद 3 दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई है और जो दुकानें बंद थीं, उनका कबाड़ा जब्त किया गया है. यदि मीट मछली की दुकानें खोली जाती हैं तो सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details