मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Lover Couple Commits Suicide: मोहब्बत का खौफनाक-साथ जी नहीं सके तो एक साथ फांसी लगाकर दुनिया को कहा अलविदा

श्योपुर के मोहनपुरा गांव में प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवती की शादी कहीं और हो गई थी. जब वह मायके आई तो प्रेमी के साथ खेत में पहुंची और एक साथ फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया. (Lover Couple Commits Suicide by hanging on tree)

Lover Couple Commits Suicide by hanging on tree
श्योपुर में प्रेमी युगल ने पेड़ से लगाई फांसी

By

Published : Jul 25, 2022, 10:56 PM IST

श्योपुर।मध्य प्रदेश के श्योपुर में प्रेमी युगल के आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जब साथ नहीं रह सके तो प्रेमी युगल ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह दोनों के शव नीम के पेड़ पर मिले हैं. मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. विजयपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिवार वालों ने दूसरी जगह कर दी युवती की शादी: घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव की है. मोहनपुरा गांव निवासी युवक आशु कुशवाह और पड़ोस में रहने वाली युवती सरस्वती कुशवाह का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, उनके घर वालों को इसकी जानकारी नहीं थी. 3 महीने पहले सरस्वती के घर वालों ने उसका विवाह राजस्थान निवासी युवक से कर दिया था. लेकिन, सरस्वती अपने प्रेमी के प्रेम को भुला न सकी और पिछले दिनों जब वह ससुराल से अपने मायके मोहनपुरा गांव लौटी तो प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर ठान लिया कि वह साथ जी नहीं सकें तो साथ मर जाएंगे.

Bhopal Student Murder Case: मौत का 'इंस्टा' कनेक्शन! डिप्रेशन और सुसाइड के एंगल से जांच जारी

साथ मरने का किया फैसला:दोनों ने रविवार की रात साथ मरने का फैसला लिया. मरने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा. इसके बाद गांव के बाहर खेतों पर पहुंच कर नीम के पेड़ की डाली पर दोनों ने रस्सी से बने फंदे तैयार किए. फिर दोनों एक साथ फंदे पर झूल गए. सुबह होने पर जब ग्रामीणों ने दोनों के शवों को पेड़ पर लटके देखा तो इलाके में सनसनी फेल गई. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी विजयपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. दोनों के शवों को नीचे उतारकर तलाशी ली. उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है.

(Sheopur Lover Couple Commits Suicide)

ABOUT THE AUTHOR

...view details