श्योपुर।मध्य प्रदेश के श्योपुर में प्रेमी युगल के आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जब साथ नहीं रह सके तो प्रेमी युगल ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह दोनों के शव नीम के पेड़ पर मिले हैं. मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. विजयपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिवार वालों ने दूसरी जगह कर दी युवती की शादी: घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव की है. मोहनपुरा गांव निवासी युवक आशु कुशवाह और पड़ोस में रहने वाली युवती सरस्वती कुशवाह का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, उनके घर वालों को इसकी जानकारी नहीं थी. 3 महीने पहले सरस्वती के घर वालों ने उसका विवाह राजस्थान निवासी युवक से कर दिया था. लेकिन, सरस्वती अपने प्रेमी के प्रेम को भुला न सकी और पिछले दिनों जब वह ससुराल से अपने मायके मोहनपुरा गांव लौटी तो प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर ठान लिया कि वह साथ जी नहीं सकें तो साथ मर जाएंगे.