श्योपुर।नदी किनारे खेल रहे 10 वर्षीय बालक को मगरमच्छ ने निगल लिया, खास बात यह है कि मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाकर मगरमच्छ को तुरंत ही पकड़ लिया. फिर उसे रस्सी से बांधकर बच्चे को उसके पेट से निकालने की कबायद शुरू कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ के अलावा पुलिस बल भी पहुंच गया है.
नदी किनारे खेल रहे बच्चे को मगरमच्छ ने निगला: मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रिझेंटा गांव के पास चंबल नदी के किनारे का है, जहां सोमवार की शाम करीब 6 बजे रिझेंटा गांव निवासी 10 वर्षीय बालक अतर सिंह केवट नदी किनारे रेत पर खेल रहा था, तभी नदी के पानी से बाहर निकल कर एक मगरमच्छ ने बालक को निगल लिया. जब पास खड़े लोगों ने मगरमच्छ को बालक को निगलते हुए देखा तो उन्होंने देरी किए बगैर मगरमच्छ को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया.