श्योपुर।अफ्रीका के नामीबिया से श्योपुर के कूनो नेश्नल पार्क में आए 8 चीते अब धीरे-धीरे यहां के माहौल में ढल रहे हैं, उन्हें यहां का आबो हवा पसंद आने लगी है. सभी चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. बड़े बाडे में पिछले दिनों छोड़ी गई मादा चीता तिबलिश (Female Cheetah Tiblish Hunted Chital) ने पहली बार शिकार किया है, चीता ने वन्य जीव चीतल का शिकार किया है. इसे लेकर कूनो वन मंडल के अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है.
मादा चीता तिबलिश ने किया शिकार: बता दें कि चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों के निर्देश के बाद कूनों वन मंडल के अधिकारियों ने पिछले 27 नवंबर को मादा चीता तिबलिश और एक अन्य चीता को बड़े बाडे में रिलीज किया था, इसके बाद से यह लगातार वन्य जीवों का शिकार करने की कोशिश करती रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. बाडे के अंदर की बड़ी घास की वजह से भी शिकार करने में दिक्कत हो रही थी, इसे देखते हुए कूनों के अधिकारियों ने शनिवार को बड़े बाड़े में 13 और चीतल छोड़े, रविवार को तिबलिश ने अपने दम पर एक चीतल का शिकार करके बड़े ही चाव से उसका मांस खाया.