भारी बारिश के बाद उफान पर पार्वती नदी, श्योपुर- कोटा मार्ग प्रभावित - श्योपुर- कोटा मार्ग प्रभावित
पार्वती और चंबल नदियों में बारिश के चलते पानी बढ़ने लगा है. वही जिले से होकर जाने वाले रास्ते बारिश की वजह पूरी तरह बंद हैं.
श्योपुर- कोटा मार्ग प्रभावित
श्योपुर। पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश से चम्बल और पार्वती नदी उफान पर है. पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते जिले का राजस्थान के कोटा और खातौली से संपर्क टूटा गया है.