मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद उफान पर पार्वती नदी, श्योपुर- कोटा मार्ग प्रभावित - श्योपुर- कोटा मार्ग प्रभावित

पार्वती और चंबल नदियों में बारिश के चलते पानी बढ़ने लगा है. वही जिले से होकर जाने वाले रास्ते बारिश की वजह पूरी तरह बंद हैं.

श्योपुर- कोटा मार्ग प्रभावित

By

Published : Sep 9, 2019, 11:40 PM IST

श्योपुर। पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश से चम्बल और पार्वती नदी उफान पर है. पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते जिले का राजस्थान के कोटा और खातौली से संपर्क टूटा गया है.

श्योपुर- कोटा मार्ग प्रभावित
पार्वती नदी में उफान आने की वजह से सुबह से अभी तक आवागमन पूरी तरह से बंद है. लोग नदी का जल स्तर कम होने पर आवागमन शुरू होने का इंतजार नदी के किनारों पर कर रहे हैं. पार्वती और चम्बल नदियों में उफान के चलते जिले के सुंडी और सांढ़ गांव बीते एक महीने से भी ज्यादा वक्त से टापू बने हुए हैं. इन गांवों के ग्रामीण दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने के लिए भी बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. नदियों के बीच फंसे हुए इन दोनों गांवों के बच्चे स्कूल में पढ़ने भी नहीं जा पा रहे हैं.ट्रैफिक थाना प्रभारी गौरव शर्मा का कहना है कि पार्वती नदी का जल स्तर बढ़ने से यातायात पूरी तरह से बंद है, इस बजह से यहां पुलिस बल तैनात कर रखा है ताकि कोई जोखिम न उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details