श्योपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है, जिले के हर एक वार्ड को नगर पालिका के कर्माचारी सेनिटाइजर से साफ कर रहे हैं. ताकी कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
श्योपुर: कोरोना को लेकर नगर निगम मुस्तैद, शहर में जारी है सेनिटाइजेशन - मधुबन कॉलोनी श्योपुर
श्योपुर में नगर पालिका के कर्मचारी हर वार्ड और गली को संक्रमण से बचाने के लिए सेनिटाइज कर रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सभी सीमाओं को सील कर दिया है.
हर गली और वार्ड को किया जा रहा सेनिटाइज
शहर के गुलमोहर कॉलोनी और मधुबन कॉलोनी से लेकर बायपास की हर कॉलोनी को सेनिटाइज करने में नगर पालिका के कर्मचारी जुट गए हैं.शहर के कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए शहर को कोरोना मुक्त बनाने की कवायद शुरू हो गई है.
संक्रमण से संख्या न बढ़े इसके लिए प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है, हर सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग की जा रही है.